विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के अपने आखिरी दौरे पर हैं. तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और वह बिना खाता खोले आउट हो गए. वहां पर टीम इंडिया को हार भी मिली. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जाना है. यहां पर कोहली का कमाल का रिकॉर्ड है. वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन कमजोर रहा है.
विराट ने एडिलेड में सभी फॉर्मेट में कुल 12 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 65 की औसत के साथ 975 रन बनाए हैं. पांच शतक उन्होंने इस मैदान पर लगाए हैं और 141 उनका सर्वोच्च स्कोर है. वनडे में कोहली ने चार मुकाबले अभी तक एडिलेड में खेले हैं और 61 की औसत व दो शतकों से 244 रन बनाए हैं. उन्होंने 2019 में जब यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी तब भी सैकड़ा लगाया था. वहीं टेस्ट में पांच मैच में 53.70 की औसत से 537 रन बनाए. इस फॉर्मेट में विराट ने तीन शतक एडिलेड में लगाए हैं.
रोहित शर्मा का एडिलेड में कैसा है वनडे रिकॉर्ड
अगर रोहित के एडिलेड में रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने यहां पर छह वनडे खेले हैं जिनमें 21.83 की औसत से 131 रन ही बना सके हैं. 43 रन उनका यहां पर सर्वोच्च स्कोर है. इस लिहाज से उन्हें यहां पर अभी बड़ी पारी खेलना है. वे पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में आठ रन बना सके थे.
रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में कैसा है वनडे रिकॉर्ड
विराट और रोहित दोनों का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने यहां पर 31 मैच खेले हैं जिनमें 51.38 की औसत से 1336 रन बनाए. पांच शतक वे यहां पर लगा चुके हैं. वहीं विराट ने 30 वनडे ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं और 49.14 की औसत से 1327 रन बनाए. पांच शतक वह भी इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में लगा चुके हैं.