भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इसके बाद अब टीम इंडिया जहां टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 2025 खेलती नजर आएगी. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर माह में वनडे सीरीज भी होनी है. इसको लेकर अपडेट सामने आई कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अब टी20 और टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास ले संकते हैं. जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दोनों ही खिलाड़ी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आ सकते है.
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने भरतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. लेकिन अब इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लाइन लगी हुई है. साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट अपनी तैयारी कर रहा है. रोहित और कोहली का आगामी वनडे वर्ल्ड कप के प्लानिंग में फिट होना मुश्किल है.
रोहित-कोहली कब खेलेंगे आखिरी मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वहीं इसके बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले दोनों ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब साल 2027 वर्ल्ड कप तक दोनों खिलाड़ी 40 साल के हो चुके होंगे तो ऐसे में उनके टीम में रहकर खेलने के आसार कम नजर आ रहे हैं. रोहित वनडे में 211 मैच में 11 हजार से अधिक रन बना चुके हैं तो कोहली के नाम 14181 रन वनडे क्रिकेट में दर्ज हैं. ये दोनों खिलाड़ी अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से संन्यास लेते हैं तो 25 अक्टूबर को आखिरी मैच खेलते नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज का शेड्यूल :-
- 19 अक्टूबर, पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी
ये भी पढ़ें :-