भारत ने वेस्ट इंडीज को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता. मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आए. इस दौरान उनसे सबसे पहले यही सवाल पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? इसपर गंभीर ने जवाब ने फैंस को निराश कर दिया. गंभीर ने कहा कि अभी 2027 वनडे वर्ल्ड कप 2.5 साल दूर है.
फिटनेस कर देगा सबकुछ साफ
बता दें कि फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. ऐसे में अगर दोनों को साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो अपनी फिटनेस बरकरार रखनी होगी. उस वक्त तक रोहित 40 और विराट 38 साल के हो जाएंगे. रोहित को हाल ही में शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे आखिरी बार
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे. रोहित को इस दौरान फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं कोहली टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में शामिल थे.
बता दें कि फैंस, कोच और पूर्व क्रिकेटर्स को विराट और रोहित का वनडे में बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कैसा रहता है. शुभमन गिल कप्तान हैं और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि गिल को दो सालों के भीतर इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाए.