IND vs AUS: रोहित-कोहली पर्थ वनडे में फ्लॉप, 22 गेंद में खेल खत्म, विराट का तो खाता तक नहीं खुला

IND vs AUS: रोहित-कोहली पर्थ वनडे में फ्लॉप, 22 गेंद में खेल खत्म, विराट का तो खाता तक नहीं खुला
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ वनडे में सस्ते में आउट हो गए.

Story Highlights:

रोहित शर्मा को जॉश हेजलवुड ने स्लिप में कैच कराया.

विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड पॉइंट पर लपकाया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे में दोनों फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा को जॉश हेजलवुड ने आउट किया तो विराट कोहली का शिकार मिचेल स्टार्क ने किया. दोनों सुपरस्टार भारतीय बल्लेबाज कुल मिलाकर 22 गेंद खेल सके. रोहित और कोहली दोनों सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे. दोनों आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे.

रोहित शर्मा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया. वह पर्थ स्टेडियम की पिच के बाउंस से तालमेल बिठाने की कोशिश करते दिखे लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने पहली ही गेंद पर खाता खोल लिया था. इसके बाद आठवीं गेंद पर अपना पहला और इकलौता चौका लगाया. स्ट्रेट ड्राइव के जरिए उन्होंने बाउंड्री बटोरी. भारतीय पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर वह हेजलवुड की उछालभरी गेंद पर दूसरी स्लिप में मैट रेनशॉ के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने रोहित को पहली कुछ गेंद फुल लैंथ पर डाली और इसके बाद हार्ड लैंथ पर फंसाया. इस तरह रोहित 14 गेंद में एक चौके से आठ रन बनाकर आउट हुए. 

विराट कोहली कैसे हुए आउट

 

विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने सबसे पहले हेजलवुड का सामना किया. कोहली पहली गेंद को ही समझ नहीं पाए और बॉल उनके पैड्स पर लगी. फिर स्टार्स का सामना हुआ और उन्हें आराम से रन बनाने के लिए कोई गेंद नहीं मिली. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद कोहली के बल्ले के पास से गुजरी. स्टार्क ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर भारतीय सुपरस्टार को फंसा लिया. ऑफ साइड के बाहर गिरी गेंद पर कोहली ड्राइव लगाने गए और शॉट बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े कूपर कोनोली के हाथों में गई. इस तरह आठ गेंद में बिना खाता खोले कोहली आउट हो गए.

कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीरो पर निपटे

 

कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में जीरो पर आउट हुए हैं. उन्होंने पर्थ वनडे से पहले यहां पर 29 पारियां खेली थी और हर बार खाता खुला था. वहीं मिचेल स्टार्क दूसरे ही गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को दो बार जीरो पर आउट किया है. उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने भी ऐसा किया है.