वेस्ट इंडीज के लेजेंड्री बैटर और पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स ने भारत के नए टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है. विव के अनुसार गिल शानदार खिलाड़ी और तगड़े बैटर हैं. विव ने आगे कहा कि, मैं गिल के खेल से प्यार करता हूं. वो काफी शानदार हैं. रिचर्ड्स ने ये सभी बातें नई दिल्ली में आयोजित क्रिकेट वेस्ट इंडीज गोल्फ डे के कार्यक्रम में कहीं.
हाल ही में बनाए गए थे टेस्ट कप्तान
बता दें कि, पंजाब के इस क्रिकेटर को हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. गिल ने टेस्ट कप्तानी डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर पहली पारी में 147 रन ठोके थे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 161 रन बनाए थे.
सीरीज में ठोके थे 754 रन
शुभमन गिल ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर 754 रन बनाए थे जो किसी कप्तान के जरिए भारत- इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. दाहिने हाथ के बैटर ने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप किया है. वो शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे.
बता दें कि सीरीज ओपनर में भारत ने वेस्ट इंडीज को 140 रन से हरा दिया था. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. पहले मैच में मिली हार के बाद विव रिचर्ड्स को भरोसा है कि उनकी टीम दूसरे टेस्ट में धांसू वापसी करेगी और मैच जीतेगी. रिचर्ड्स ने कहा कि, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दूसरे टेस्ट में टीम अच्छा करे और खेल में सुधार करे. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को टक्कर दे सकते हैं.