IND vs AUS: '11 से अब साढ़े 10 किलो रह गया', रोहित शर्मा मैच रुकने पर पॉपकॉर्न खाते पकड़े गए, अभिषेक नायर ने ली चुटकी, देखिए Video

IND vs AUS: '11 से अब साढ़े 10 किलो रह गया', रोहित शर्मा मैच रुकने पर पॉपकॉर्न खाते पकड़े गए, अभिषेक नायर ने ली चुटकी, देखिए Video
रोहित शर्मा पर्थ वनडे के दौरान पॉपकॉर्न खा रहे थे.

Story Highlights:

रोहित शर्मा पर्थ वनडे में रेन ब्रेक के दौरान शुभमन गिल के साथ बैठकर पॉपकॉर्न खा रहे थे.

रोहित शर्मा पर्थ वनडे में केवल आठ रन बना पाए.

रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे के दौरान पॉपकॉर्न खाते नज़र आए. जब भारतीय पारी के दौरान बारिश के चलते ब्रेक आया तब वह और कप्तान शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में साथ में पॉपकॉर्न खा रहे थे. टीवी पर दोनों का यह दृश्य सामने आया. इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच और अब कमेंट्री कर रहे अभिषेक नायर का फनी बयान सामन आया. उन्होंने रोहित को पॉपकॉर्न नहीं देने की अपील की. साथ ही कहा कि इससे उनका वजन बढ़ जाएगा.

रोहित सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ में पहले वनडे में बैटिंग से वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने 14 गेंद खेली और आठ रन बनाए. एक चौका लगाने के बाद वह जॉश हेजलवुड की गेंद पर दूसरी स्लिप में मैट रेनशॉ के हाथों लपके गए. इसके बाद जब पहली बार बारिश के चलते मैच रुका तब वह और शुभमन साथ में बैठे हुए थे. दोनों इस दौरान पॉपकॉर्न खा रहे थे. यह देखकर नायर ने शुभमन से अपील करते हुए कहा कि उन्हें (रोहित) को पॉपकॉर्न मत दो.

अभिषेक नायर ने बताया रोहित शर्मा ने कैसे कम किया वजन

 

इसके बाद ब्रेक के दौरान ही स्टार स्पोर्ट्स पर नायर से रोहित शर्मा के बदलाव को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि 11 किलो वजन कैसे कम किया गया. तब नायर ने मजेदार अंदाज में कहा कि वह अब साढ़े 10 किलो हो गया है पॉपकॉर्न के बाद. फिर उन्होंने कहा, 'शुरू में मुझे भी इतना विश्वास नहीं था कि इतना कम होगा. हमने शुरुआत कई बार कि लेकिन लगातार सीरीज और मैचों के चलते निरंतरता नहीं आ रही थी. समय नहीं मिलता था. लेकिन यहां पर तीन महीने का समय था और यह सब तीन महीने में ही हुआ है. पहले पांच सप्ताह में बॉडीबिल्डर का माइंडसेट था. इसलिए पहले पतला होने पर ध्यान था. इस दौरान उन्होंने 700 से 800 बार एक एक्सरसाइज को दोहराया.'

नायर ने कहा कि सप्ताह के छह दिन रोहित ने एक्सरसाइज की और इस दौरान तीन घंटे तक वह ऐसा करते थे. साथ ही उन्होंने अपनी खाने की आदतों पर भी लगाम लगाई. यह उन्होंने खुद से किया था.