IND vs AUS: विराट कोहली-रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू, गंभीर से की बात, जानिए पहले दिन क्या-क्या हुआ

IND vs AUS: विराट कोहली-रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू, गंभीर से की बात, जानिए पहले दिन क्या-क्या हुआ
rohit sharma virat kohli

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा छह महीने बाद भारत के लिए खेलते दिखेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट व टी20 से रिटायर हो चुके हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू कर दी. दोनों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले 16 अक्टूबर को पहली बार ट्रेनिंग की. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में अच्छा-खासा समय बिताया. इन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग पर भी काम किया. इससे पहले दोनों ने वॉर्म अप भी किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 18 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है.

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में क्या किया

 

कोहली और रोहित दोनों मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे. दोनों टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. कोहली और रोहित दोनों ने पहले प्रैक्टिस सेशन में करीब 30 मिनट नेट्स में बिताए. इसके बाद रोहित हेड कोच गौतम गंभीर से काफी देर तक नेट्स में बात करते दिखे. शुरू में रोहित को प्रैक्टिस के दौरान दिक्कत हुई. वे थोड़े जंग खाए बल्लेबाज से दिखे. लेकिन बाद में वे रंग में आ गए.

विराट कोहली ने प्रैक्टिस में क्या किया

 

वहीं कोहली शुरू से ही पूरे फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान अपने कई चिर-परिचित शॉट्स लगाए. वह बॉलिंग कोच मॉर्ने मार्केल के साथ बात करते दिखे. साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ हंसी-ठिठोली भी की. केएल राहुल, अर्शदीप और हर्षित राणा के साथ उन्होंने वॉर्म अप दौड़ लगाई. रोहित-कोहली को देखने के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड पर काफी संख्या में फैंस भी पहुंचे. इस दौरान कोहली ने कई लोगों को ऑटोग्राफ दिए. साथ ही सेल्फी भी खिंचाई.

रोहित-कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा

 

माना जा रहा है कि कोहली-रोहित दोनों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है. दोनों के लिए कहा जा रहा है कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन इस बारे में दोनों की तरफ से ही आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया. साथ ही बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने भी वादा नहीं किया है.