भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेले. वे पहले दो मैचों से चोट की वजह से बाहर थे लेकिन आखिरी तीन के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बन गए. ऐसी उम्मीद थी कि वह होबार्ट में खेलेंगे. लेकिन जब मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन बताई तो ग्लेन मैक्सवेल उससे बाहर थे. केवल एक बदलाव हुआ और जॉश हेजलवुड की जगह शॉन एबट आए. मार्श ने मैच के बाद बताया कि मैक्सवेल क्यों नहीं खेले.
मैक्सवेल को हाल ही में कलाई में चोट लगी थी. इसके चलते वह खेल से दूर हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई कैंप की तरफ से मैक्सवेल के होबार्ट में नहीं खेलने के बारे में बताया गया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्होंने 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरे टी20 के बाद नेट्स में बैटिंग की थी. इस दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. मगर थ्रो करने और गेंद लपकने के दौरान कलाई में दर्द महसूस हुआ. ऐसे में जोखिम लेने से बचा गया और मैक्सवेल को तीसरे मैच से आराम देने का फैसला हुआ. वह अभी दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद गोल्ड कोस्ट में चौथे मैच में उन्हें खिलाया जा सकता है.
मार्श ने मैक्सवेल के नहीं खेलने पर क्या कहा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने भी मुकाबले के बाद यही कारण बताया. उन्होंने कहा, वह आज खेलने वाले थे लेकिन पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए. उम्मीद है कि वह अगले मैच से पहले फिट होंगे और खेल पाएंगे. वह काफी अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं. उनके वापस आने से हमें खुशी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट में हराया
भारत ने होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी. मेजबान ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकों से 186 रन का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 49 रन के दम पर टीम इंडिया ने नौ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

