हर्षित राणा को मौके क्यों? शुभमन गिल ने बताई टीम इंडिया के सेलेक्शन की पूरी कहानी

हर्षित राणा को मौके क्यों? शुभमन गिल ने बताई टीम इंडिया के सेलेक्शन की पूरी कहानी
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Story Highlights:

शुभमन गिल ने हर्षित राणा का सपोर्ट किया है

गिल ने कहा कि राणा की हाइट ज्यादा है और इससे उन्हें फायदा मिलता है

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का सपोर्ट किया है और कहा है कि, ये खिलाड़ी 20 से 25 रन और नंबर 8 पर बॉलिंग ऑलराउंडर का काम कर सकता है. राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कमाल की गेंदबाजी की और करियर बेस्ट 4 विकेट लिए. नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल थे, ऐसे में राणा को इस रोल में देखा गया. 

राणा को लेकर क्या बोले गिल?

राणा को लेकर गिल ने कहा कि, मुझे लगता है कि हमारे लिए जो नंबर 8 पोजिशन है, वहां पर अगर कोई बैटर 20-25 रन बनाता है तो उसपर हम भरोसा कर सकते हैं. और हर्षित ने यही किया. ऐसे में ये बेहद अहम पोजिशन हो जाती है. 

शुभमन गिल ने आगे कहा कि, बेहद कम गेंदबाज हैं जो इतने लंबे होते हैं और 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. साउथ अफ्रीका जैसी विकेटों पर ऐसे गेंदबाज और कमाल दिखाते हैं. मिडिल ओवरों में हमने देखा कि गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही है. ऐसे में इस दौरान अच्छी पेस और हाइट होने से मौके ज्यादा मिलते हैं.और आज के मैच में भी ऐसा ही हुआ. 

रोहित- विराट पर भी गिल ने दिया बयान

गिल ने जीत के बाद कहा कि, उनकी शुरुआत अच्छी थी, लेकिन जिस तरह हमने बीच के ओवरों में खेल को वापस अपने कंट्रोल में लिया, वो देखने में बहुत अच्छा लगा. खासकर हर्षित ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार था. हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में कमाल किया और फिर तेज गेंदबाजों ने आकर अहम विकेट लिए. हर्षित ने बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजी करके हमारा साथ दिया. ऐसी पिचों पर हमें उनके जैसे गेंदबाज की जरूरत थी.