पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाने के फैसले का सपोर्ट किया है. उन्होंने इसे एक अच्छा और सही फैसला बताया. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से पहले यह बड़ा फैसला लिया.
गिल क्यों बने कप्तान?
गांगुली ने बताया कि रोहित टेस्ट और टी20 में अभी खेल रहे हैं, इसलिए भविष्य के लिए एक युवा कप्तान तैयार करना समझदारी है. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. इस सीरीज में भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला और गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया.
25 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने सीरीज में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. यह प्रदर्शन भारत के किसी कप्तान के जरिए एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों में से एक है. उन्होंने सुनील गावस्कर (732 रन) और ग्राहम गूच (752 रन) को भी पीछे छोड़ दिया.
गिल में काबिलियत
गांगुली ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. गांगुली ने कहा, “इंग्लैंड दौरे पर गिल शानदार थे. मैंने पूरी सीरीज देखी. जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी और कप्तानी की, वह कमाल था. इसीलिए उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. उनमें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बहुत संभावनाएं हैं.”