अश्विन व धोनी सहित ऑस्ट्रेलिया में किसका-किसका करियर हुआ समाप्त, जानिए किन भारतीयों ने कंगारुओं की धरती में छोड़ा क्रिकेट
Famous Indian cricketers retired in Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और आर. अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और आर. अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को इस दौरे पर अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ दूसरे एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला, जबकि दो मैचों से वह बाहर रहे.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच संन्यास का ऐलान करके सभी भरतीय फैंस को चौका दिया और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला.
अश्विन और धोनी सहित ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के सामने अभी तक कुल पांच खिलाड़ी अपने करियर को समाप्त कर चुके हैं. जिसमें अश्विन, धोनी के अलावा राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है.
साल 2000 के बाद से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने साल 2012 में एडिलेड के मैदान में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला.
टीम इंडिया के द वॉल कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के सामने खेला. भारत के पूर्व हेड कोच रह चुके द्रविड़ ने भी लक्ष्मण के साथ साल 2012 में एडिलेड के मैदान से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद इस कड़ी में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी ने साल 2014 में मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई.
धोनी के बाद साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. वह भी रिटायर क्रिकेटर के तौरपर ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे थे.
मुरली विजय के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के धाकड़ ऑफ स्पिनर अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन जल्द ही भारत लौटेंगे और सीरीज में आगे टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 टेस्ट मैचों में