IND vs AUS : क्रिसमस के मौके पर मेलबर्न के मैदान में पत्नी और बच्चों संग क्रिकेट खेलते नजर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें शानदार तस्वीरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए स्टेज पूरी तरह से सेट हो चुका है. वहीं क्रिसमस (25 दिसंबर) के मौके पर मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने परिवार संग चिल करते नजर आए.

Shubham Pandey

Shubham Pandey

ट्रेविस हेड
1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए स्टेज पूरी तरह से सेट हो चुका है. टीम इंडिया ने जहां मेलबर्न के मैदान में जमकर अभ्यास किया. वहीं क्रिसमस (25 दिसंबर) के मौके पर मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने परिवार संग मैदान में क्रिकेट खेलने के साथ चिल करते नजर आए. 

मार्नस लाबुशेन
2/7

ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में खेलने वाले मार्नस लाबुशेन भी कुछ ख़ास फॉर्म में नहीं चल रहे हैं और वह पिच पर काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. जिससे लाबुशेन की जगह भी खतरे में पड़ती नजर आ रही है. हालांकि भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले वह भी अपनी बेटी के साथ मैदान में नजर आए. 

उस्मान ख्वाजा
3/7

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी संग क्रिकेट खेलते नजर आए और साथ में उनकी पत्नी भी नजर आईं. ख्वाजा कि फॉर्म कुछ सही नहीं चल रही है और वह पिछले तीन टेस्ट मैचों से अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. 

मिचेल मार्श
4/7

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी अपने हाथ में छोटा बच्चा लिए नजर आए. जबकि उनके साथ मैदान में उनका परिवार भी मौजूद रहा. मार्श भी हालांकि भारत के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं और फॉर्म पकड़ना चाहेंगे. 

स्टीव स्मिथ
5/7

टेस्ट क्रिकेट में करीब 536 दिन बाद स्टीव स्मिथ फॉर्म में लौटे और उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले गाबा टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ के करियर का ये 33वां शतक था और वह मेलबर्न के मैदान में अपने पिता पीटर के साथ टहलते नजर आए. 

पैट कमिंस
6/7

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में अपनी रफ्तार पकड़ ली है और वह तीन टेस्ट मैचों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. पैट कमिंस भी मेलबर्न के मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले अपनी बेटी के संग खेलते नजर आए. कमिंस अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे. 

ट्रेविस हेड
7/7

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच में फिट होकर वापसी करने वाले ट्रेविस हेड भी काफी चिल करते नजर आए. एडिलेड और गाबा टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह भी अपने परिवार संग मस्ती करते नजर आए.