रोहित- विराट पुराने हो गए, बुमराह हैं टीम इंडिया के असली 'मसीहा', ये आंकड़े उड़ा देंगे होश
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह टीम इंडिया की तरफ से अकेले लीड कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह हर मैच में टीम इंडिया के लिए विकेट ले रहे हैं. भारतीय टीम की स्थिति ऐसी है कि कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को तंग नहीं कर पा रहा है लेकिन इकलौते बुमराह हैं जिनसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डर रहे हैं.
बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में कई गेंदबाज खेल रहे हैं लेकिन बुमराह फिलहाल सीरीज में 29 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 13.24 की औसत से इतने विकेट लिए हैं.
बुमराह टेस्ट इतिहास में 20 से नीचे की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. बुमराह ने ये बॉक्सिंग डे टेस्ट के दिन हेड का विकेट लेकर ऐसा किया.
इसके अलावा बुमराह संयुक्त रूप से आईसीसी के गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पाइंट्स हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्हें ये उपलब्धि तीसरे टेस्ट के बाद मिली.
साल 2024 बुमराह के करियर के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा है. बुमराह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस गेंदबाज ने साल 2024 में 13.91 की औसत के साथ 21 मैचों में कुल 85 विकेट लिए हैं.
बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के लिए अकेले लड़े थे. बुमराह ने 8.26 की औसत और 4.17 की इकॉनमी के साथ कुल 15 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने बटलर और बाबर जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था.
बुमराह ने घर पर भी धांसू प्रदर्शन किया था. इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिए. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल. एक तरफ रोहित- विराट जहां फ्लॉप हो रहे हैं. वहीं बुमराह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं पर्थ टेस्ट में कप्तानी में भी बुमराह ने टीम को जीत दिलाई थी.