गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद क्या से क्या हो गया! वनडे से लेकर टेस्ट तक 6 महीनों में टीम इंडिया का दबदबा हुआ खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट हार गई. इसके साथ ही उस पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने का खतरा मंडराने लगा है. गौतम गंभीर के जुलाई 2024 में मुख्य कोच बनने के बनने के बाद के छह महीने भारतीय टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट हार गई. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया की यह ताजा नाकामी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के इस मुकाबले को गंवाने के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया में कायम किया दबदबा खत्म हो रहा है. गंभीर जुलाई 2024 में टीम इंडिया से जुड़े थे और तब से हर महीने नई नाकामी मिली है. जुलाई में वनडे में करारी हार मिली तो नवंबर में घरेलू टेस्ट बादशाहत खत्म हो गई. साल 2024 बीतते-बीतते ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी बिगड़ गया. पिछले छह महीने भारतीय टीम के लिए अच्छे नहीं रहे. इस अवधि में लंबे समय से चले आ रहे गर्व करने वाले रिकॉर्ड्स खत्म हो गए.
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम को पहला झटका श्रीलंका में लगा. यहां पर भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज में शिकस्त मिली. जुलाई-अगस्त में हुई सीरीज में भारत 2-0 से हारा. यह तब हुआ जब टीम इंडिया पूरी मजबूती से खेलने के लिए गई थी. इससे भारत 45 साल में पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे नहीं जीत सका.
भारत ने 12 साल बाद घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद ही गंवाई. ऐसा न्यूजीलैंड के सामने हुआ. आखिरी बार ऐसा 2012 में हुआ था. इससे 2012 से घर पर टेस्ट में अजेय रहने का सिलसिला टूट गया.
भारत को 36 साल बाद न्यूजीलैंड के सामने किसी टेस्ट मैच में घर पर हार मिली. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले के नतीजे के बाद ऐसा हुआ. इस मुकाबले में भारत पहली पारी में 48 रन पर ऑलआउट हुआ. यह उसका घर पर टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर रहा. वहीं 19 साल भारत ने बेंगलुरु में टेस्ट गंवाया.
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु के बाद मुंबई और पुणे में भी शिकस्त मिली. इससे तीन टेस्ट की सीरीज में भारत तीनों मुकाबले हार गया. इसके चलते 24 साल में पहली बार भारत को घर में ही क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. मुंबई में टीम इंडिया ने 12 साल बाद कोई टेस्ट गंवाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सफाए के चलते भारत को 41 साल बाद एक कैलेंडर ईयर में चार टेस्ट घर पर गंवाने पड़े. इस सीरीज से पहले एक टेस्ट में उसे इंग्लैंड ने हराया था जो जनवरी में खेला गया था. तब राहुल द्रविड़ मुख्य कोच थे.
भारत ने मेलबर्न में 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच गंवाया. वर्तमान टेस्ट से पहले उसे 2011 में शिकस्त मिली थी. इसके बाद से उसने यहां पर एक टेस्ट ड्रॉ कराया तो दो जीते थे. मेलबर्न में भारत को आठ साल किसी इंटरनेशनल मैच में हार मिली है. 2016 से यहां टीम इंडिया लगातार जीत रही थी. वहीं 10 साल बाद भारत ने एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट गंवाए हैं. आखिरी बार ऐसा 2014-15 में हुआ था.