WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम, भारत को अगर पाना है महामुकाबले का टिकट है तो करना होगा ये
भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को बीजीटी में हरा देता हो तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया अगर हारती हो टीम इस साइकिल से बाहर हो जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल सीरीज चल रही है. टीम इंडिया को अगर WTC के फाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और सीरीज जीतनी होगी.

साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर WTC 2025 फाइनल में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका की टीम इस साइकिल में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.

भारतीय टीम को सबसे बड़ा नुकसान WTC में उस वक्त हुआ जब टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी. इसी के चलते टीम इंडिया अब दूसरी टीमों पर निर्भर है.

भारत को अब अगर WTC फाइनल में पहुंचना है तो उसे चौथा टेस्ट जीतना होगा और पांचवें भी ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद श्रीलंका के घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अभी भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी फाइनल में पहुंच सकती हैं.

टीम अगर चौथा टेस्ट मेलबर्न में हार जाती है, तो इसके बाद भी उसके पास फाइनल में पहुंचने के चांस हैं. इसके लिए टीम को सिडनी में होने वाले पांचवां और आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. दूसरी तरफ फिर श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट जीते और एक ड्रॉ करवा ले. फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.

वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाला चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होता है और भारतीय टीम सिडनी टेस्ट को जीत जाती है. इस तरह से वह BGT सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. फिर श्रीलंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बस एक टेस्ट मैच ड्रॉ करवाना होगा और भारतीय टीम फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी.