ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये भारतीय खिलाड़ी पर पानी पिलाते रह गए और टीम इंडिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से टेस्ट सीरीज में हार मिली. सिडनी में तीसरे दिन मेजबान टीम ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इस पूरे दौरे पर दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

SportsTak

SportsTak

भारतीय क्रिकेट टीम
1/7

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से टेस्ट सीरीज में हार मिली. सिडनी में तीसरे दिन मेजबान टीम ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इस पूरे दौरे पर दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जो एक-एक मुकाबला ही खेल पाए. जानिए कौन है यह भारतीय खिलाड़ी.

अभिमन्यु ईश्वरन
2/7

अभिमन्यु ईश्वरन रिजर्व ओपनर के तौर पर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. अभिमन्यु को एडिलेड टेस्ट से पहले पिंक बॉल के वॉर्म अप मुकाबले में भी नहीं खिलाया गया. इस तरह से दूसरा दौरा रहा जब यह खिलाड़ी नहीं खेल पाया. 2021 में उन्हें इंग्लैंड ले जाया गया था और वहां भी वे नहीं खेल सके थे. इस तरह से उन्हें अभी भी टेस्ट डेब्यू का इंतजार है.

सरफराज
3/7

सरफराज खान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे. लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट नहीं खिलाया गया. वे हालांकि प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेले थे लेकिन तब एक रन ही बना सके थे.

तनुष कोटियन
4/7

तनुष कोटियन को आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया. वे मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे. लेकिन आखिरी दो टेस्ट में उनके लिए जगह नहीं बन पाई. मुंबई से आने वाले इस ऑफ स्पिनर को भारत की आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में ही खेलने का मौका मिलेगा.

ध्रुव जुरेल
5/7

ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे. इसमें मिडिल ऑर्डर में उतरे थे. वे 11 और एक रन बना पाए. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. वहीं प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई. 

प्रसिद्ध कृष्णा
6/7

प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इसमें छह विकेट निकाले. इससे पहले के चार टेस्ट में उन्हें नहीं आजमाया गया. उनसे पहले हर्षित राणा जैसे नए पेसर को खिलाया गया था. प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था.

देवदत्त पडिक्कल
7/7

देवदत्त पडिक्कल भी पर्थ टेस्ट में ही खेले थे. तब रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नहीं होने पर उनकी किस्मत खुली. पहले टेस्ट में वे नंबर तीन पर खेले थे. इस दौरान 0 और 25 रन बना पाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मुकाबले में नाबाद चार रन उनके बल्ले से आए.