IND vs AUS : 139 गेंद से केएल राहुल का बड़ा कमाल, विराट कोहली व रहाणे को पछाड़ किया ये बड़ा करिश्मा
IND vs AUS : साल 2020 से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए घर से बाहर सेना (SENA) यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इस कारनामे को अंजाम देने वाले राहुल बने दूसरे बल्लेबाज.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए के एल राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली.
केएल राहुल ने गाबा के मैदान अकेले मोर्चा संभालते हुए 139 गेंदों में आठ चौके से 84 रन बनाए और इतिहास रच दिया. जिससे भारत मैच में फॉलोऑन को टाल सका.
साल 2020 से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए घर से बाहर सेना (SENA) यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक बार 100 या उससे अधिक गेंद अपनी पारी के दौरान खेलने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बने.
भारत के लिए घर से बाहर सेना (SENA) देशों में सबसे अधिक बार 100 या उससे अधिक गेंदों एक पारी में चेतेश्वर पुजारा ने खेली है. पुजारा ने ये कारनामा नौ बार किया है.
इसी लिस्ट में पुजारा के बाद केएल राहुल का नाम दर्ज हो गया हा और गाबा के मैदान में उन्होंने घर से बाहर आठवीं बार एक पारी के दौरान 100 या उससे अधिक गेंद खेली.
पुजारा और केएल राहुल के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल हैं. जिन्होंने घर से बाहर सेना देशों में अभी तक कुल सात-सात बार इस कारनामे को अंजाम दिया है.
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ओपनिंग करने वाले केएल राहुल अब इस सीरीज मे दो बार 100 या उससे अधिक गेंद की पारी खेलकर चेतेश्र पुजारा को पछाड़ना चाहेंगे, पुजारा इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और बिर्देर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं.