टेस्ट क्रिकेट में इन गेंदबाजों के नाम है बिना छक्का खाए सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड, जानिए किस नंबर पर है जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन छक्का लगा. सैम कोंस्टस ने यह काम किया. इससे भारतीय गेंदबाज का जनवरी 2021 से टेस्ट क्रिकेट में छक्का नहीं देने का सिलसिला खत्म हो गया. जानिए वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम हैं और बुमराह किस नंबर पर आते हैं.

SportsTak

SportsTak

जसप्रीत बुमराह
1/8

जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन छक्का लगा. सैम कोंस्टस ने यह काम किया. इससे भारतीय गेंदबाज का जनवरी 2021 से टेस्ट क्रिकेट में छक्का नहीं देने का सिलसिला खत्म हो गया. जानिए वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम हैं और बुमराह किस नंबर पर आते हैं.

मिचेल स्टार्क
2/8

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट में बिना छक्का खाए लगातार सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 1 दिसंबर 2011 के बाद 3 नवंबर 2016 के बीच टेस्ट में कोई सिक्स नहीं दिया. इस दौरान 5585 गेंद फेंकी.

जेम्स एंडरसन
3/8

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 4 अगस्त 2021 से लेकर 15 फरवरी 2024 के बीच किसी बल्लेबाज को अपनी गेंद पर सिक्स नहीं लगाने दिया. इस बीच 4561 गेंद फेंकी. उनका रिकॉर्ड भारत दौरे पर टूटा.

जसप्रीत बुमराह
4/8

भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 7 जनवरी 2021 से 25 दिसंबर 2024 तक टेस्ट क्रिकेट में एक भी सिक्स नहीं दिया. सैम कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट 2024 में जब उन्हें सिक्स लगाया तब तक बुमराह बिना सिक्स के 4483 गेंद फेंक चुके थे.

स्टुअर्ट ब्रॉड
5/8

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को 8 जुलाई 2015 से लेकर 16 दिसंबर 2016 के बीच टेस्ट में कोई सिक्स नहीं लगा. इस दौरान उन्होंने 4263 गेंद फेंकी. उनका रिकॉर्ड भी भारत के सामने ही थमा.

कॉलिन डीग्रैंडहोम
6/8

न्यूजीलैंड के कॉलिन डीग्रैंडहोम पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना छक्का दिए 4085 गेंद फेंकी. डीग्रैंडहोम ने ऐसा 17 नवंबर 2016 से लेकर रिटायरमेंट तक किया. 
 

जेरोम टेलर
7/8

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 30 जून 2006 से 26 जून 2014 के बीच टेस्ट में किसी बल्लेबाज को सिक्स नहीं लगाने दिया. इस दौरान उन्होंने 3992 गेंद फेंकी.

हसन अली
8/8

पाकिस्तान के हसन अली का नाम सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने टेस्ट में बिना सिक्स दिए 3944 गेंद फेंकी. हसन की गेंदों पर 10 मई 2017 से लेकर 2 जनवरी 2023 के बीच कोई सिक्स नहीं लगा.