नौकरी छोड़ पिता ने ब्याज के पैसों से बनाया क्रिकेटर, अब इतनी है नीतीश कुमार रेड्डी की नेटवर्थ
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला.

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला.

नीतीश के शतक ने हर किसी को इमोशनल कर दिया. स्टेडियम में मौजूद उनके पिता की आंखों से आंसू निकल पड़े. बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. जिसके बाद वो पूरी तरह से अपने रिटायरमेंट फंड से मिलने ब्याज के पैसों के भरोसे थे.

दरअसल नीतीश के पिता ने मार्च 2012 में हिंदुस्तान जिंक की सरकारी नौकरी छोड़ी. वे विशाखापटनम प्लांट में काम कर रहे थे लेकिन इसे बंद कर दिया गया और उन्हें उदयपुर जाने के लिए कहा गया. लेकिन नीतीश के करियर को देखते हुए उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

मुत्याला रिटायरमेंट फंड से मिलने ब्याज के पैसों से घर चलाते और नीतीश को अलग-अलग कोचिंग सेशन के लिए लेकर जाते. नीतीश को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने संघर्ष किया. बलिदान दिया, जिसका फल उन्हें आज मिला.

जहां नीतीश का बचपन संघर्षो में गुजारा, वहीं आज अपनी काबिलियत के दम पर वो करोड़ों के मालिक बन गए हैं. उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है. रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश की नेटवर्थ साल 2024 में एक करोड़ रुपये के ज्यादा है.

रेड्डी की नेटवर्थ अगले साल करोड़ों में पहुंच जाएगी. आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें छह करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2023 में फ्रेंचाइज ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट से 60 लाख रुपये उन्हें मिलेंगे. इसके अलावा उन्होंने इस साल तीन टी20 मैच भी खेले है.

उन्हें कार और बाइक्स का भी काफी शौक है. उनके पास 11.14 लाख की टोयोटा हाइराइडर, 3.86 लाख की BMW G 310 GS बाइक और 2.23 लाख की Jawa 42 है.

नीतीश कुमार रेड्डी अब बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट ग्रेड सी के लिए भी एलिजिबल हो गए है, जिसका मतलब है कि उन्होंने सालाना एक करोड़ रुपये की सैलेरी मिलेगी.