IND vs AUS: कौन हैं मेलबर्न टेस्‍ट के शतकवीर नीतीश रेड्डी की बहन? युद्ध से बचाकर वापस भारत लाई थी सरकार

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्‍ट में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई.

किरण सिंह

किरण सिंह

नीतीश कुमार रेड्डी
1/7

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्‍ट में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई. नीतीश ने मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाया था. उनके शतक ने हर किसी की आंखें गीली कर दी. उनके पिता से लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री की आंखों में आंसू आ गए. 

तेजस्‍वी रेड्डी
2/7

नीतीश के शतक पर उनकी बड़ी बहन तेजस्‍वी रेड्डी भी काफी इमोशनल हो गईं. भाई के शतक के बाद से ही वो हर जगह छाई हुई हैं. तेजस्‍वी और नीतीश दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर हैं. 

नीतीश
3/7

नीतीश को सपोर्ट करने के लिए उनकी बड़ी बहन मेलबर्न के स्‍टेडियम में  मौजूद थी. वो अपने भाई को  हमेशा प्रेरित करती हैं. नीतीश ने काफी संघर्ष से यहां तक  का सफर तय किया. 

तेजस्‍वी
4/7

नीतीश की तरह तेजस्‍वी को भी अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके करियर को साल 2022 में उस वक्‍त तगड़ा झटका लगा था, जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई थी. जब 2022 में रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया तो उस रीजन में बढ़े तनाव के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र वहां फंस गए थे. हजारों भारतीय स्‍टूडेंट्स वहां पढ़ाई कर रहे थे. नीतीश की बड़ी बहन भी उनमें से एक 

तेजस्‍वी
5/7

तेजस्‍वी वहां मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थीं. भारतीय स्‍टूडेंट्स को वहां से निकालने के लिए उस वक्‍त भारत सरकार ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया था  और तेजस्‍वी को वहां से रेस्‍क्‍यू करके वापस भारत लाया गया था.

तेजस्वी
6/7

इसके बाद नीतीश की बहन ने खुद को उज्बेकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर लिया. जहां परिवार क्रिकेट का जुनून जारी रहा, वहीं तेजस्वी अपना फोकस हायर एजुकेशन पर रखा. उन्‍होंने भी अपने छोटे भाई से प्रेरणा ली. 

तेजस्‍वी
7/7

नीतीश और तेजस्‍वी दोनों अपने प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों एक-दूसरे की सफलता को एंजॉय भी कर रहे हैं.