पैट कमिंस को इंग्लैंड से घूमने आई लड़की से पहली नजर में हुआ प्यार , फिर ऐसे आगे बढ़ाई अपनी लव स्टोरी, जानें कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की पत्नी?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साल 2022 में इंग्लैंड की रहने वाली बेकी बोस्टन को अपना हमसफर बनाया था. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साल 2022 में इंग्लैंड की रहने वाली बैकी बोस्टन को अपना हमसफर बनाया था. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
कमिंस और बैकी बोस्टन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. कमिंस को पहली नजर में ही बोस्टन से प्यार हो गया है. कमिंस उस सिर्फ 20 साल के थे, जब उन्होंने बोस्टन को डेट करना शुरू किया था.
कमिंस साल 2013 में बोस्टन से पहली बार मिले थे. उस वक्त बोस्टन वर्क हॉलिडे वीजा पर इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलियाई आई थीं. दोनों की पहली मुलाकात सिडनी के एक बार में हुई थी.
इसके बाद उनकी बातचीत McDonald में खाने के वक्त भी जारी रही. कमिंस ने बोस्टन को अगले दिन एक बारबेक्यू में आने का भी न्यौता दिया. जिससे उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी.
कमिंस और बोस्टन ने इसके बाद साल 2014 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. कमिंस ने बोस्टन को शादी के प्रपोज किया. साल 2021 में दोनों एक बेटे के माता पिता बने.
इंग्लैंड की रहने वाली बैकी बोस्टन पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो अपना ऑनलाइन लग्जरी स्टोर भी चलाती हैं. वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर है.
बोस्टन को अक्सर स्टेडियम में कमिंस को सपोर्ट करते हुए देखा गया. कमिंस की मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी वो उनके लिए ढाल बनी रही.