भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ अश्विन की तरह कौन-कौन ले सकता है संन्यास, 5 बड़े खिलाडियों के नाम आए सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे गाबा टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. आश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और अब उनके अलावा ये पांच खिलाडी संन्यास ले सकते हैं.

Shubham Pandey

Shubham Pandey

आर. अश्विन
1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. इसके तीसरे गाबा टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और बीच सीरीज ही घर लौट चुके हैं. 

आर. अश्विन
2/7

आर. अश्विन की जगह टीम इंडिया में मुंबई से खेलने वाले युवा स्पिनर तनुष कोटियान को शामिल किया गया है. अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद अश्विन की तरह पांच एनी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विराट कोहली
3/7

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रेड बॉल क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 

रोहित शर्मा
4/7

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है और वह पिछली 14 पारियों में सीएफ एक ही बार फिफ्टी जड़ सके हैं. ऐसे में रोहित कि खराब फॉर्म को देखकर मीडिया रिपोर्ट के जरिये सामने आने लगा है की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आखिरी सिडनी टेस्ट खेलने के बाद रोहित शर्मा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 

इशांत शर्मा
5/7

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कभी प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले इशांत शर्मा काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. 36 साल के हो चुके इशांत शर्मा ने भी अभी तक संन्यास नहीं लिया है और वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 

अजिंक्य रहाणे
6/7

अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के दौरान मुम्बई के लिए टी20 फॉर्मेट में जमकर रन बरसाए. जबकि विजय हजारे में भी उनकी शानदार फॉर्म जारी है. अजिंक्य रहाणे ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज जिताई थी. लेकिन वह भी काफी समय से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. 

चेतेश्रर पुजारा
7/7

टेस्ट टीम इंडिया के लिए साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने वाले चेतेश्रर पुजारा काफी समय से बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने लगातार घरेलू क्रिकेट खेला लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौक देने पर तरजीह दे रहा है. जिससे पुजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं और वह भी संन्यास ले सकते हैं.