Rohit Sharma Replacement : सिडनी टेस्ट से अगर रोहित शर्मा हुए बाहर तो कौन लेगा टीम इंडिया की Playing XI में उनकी जगह? 3 खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे

Rohit Sharma Replacement News : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिसंबर से होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चाओं का दौरे जारी है कि वह सिडनी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं.

SportsTak

SportsTak

रोहित शर्मा
1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाना है और इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चाओं का दौरे जारी है कि वह सिडनी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं. 

गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
2/7

गौतम गंभीर का रोहित शर्मा पर दिया गया यही बयान जैसे सामने आया. उसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने पर संकट आन पड़ा. जबकि इसका एक उदाहरण टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी देखने को मिला. 

रोहित शर्मा
3/7

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में गंभीर के ऐलान के बाद रोहित शर्मा ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए और वह किनारे खड़े नजर आये. इतना ही नहीं रोहित शर्मा स्लिप फील्डिंग ड्रिल का हिस्सा भी नहीं बने. जबकि अंत में उन्होंने पैड पहनकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. 

गौतम गंभीर व जसप्रीत बुमराह
4/7

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में जब रोहित शर्मा थोड़े अलग नजर आए और गौतम गंभीर व जसप्रीत बुमराह के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. यहीं से संकेत मिलने लगा कि रोहित शर्मा अब सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ये तीन धुरंधर टीम इंडिया की Playing XI में शामिल हो सकते हैं. 

शुभमन गिल
5/7

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की Playing XI में सबसे पहले शामिल होने की रेस में शुभमन गिल का नाम शामिल है. शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था और रोहित शर्मा ओपनिंग में तो केएल राहुल नम्बर तीन खेलते नजर आएंगे. अब रोहित के बाहर होने पर गिल आते हैं तो वह नम्बर तीन और राहुल ओपनिंग में फिर से नजर आएंगे. 

देवदत्त पडिक्कल
6/7

शुभमन गिल के अलावा इस रेस में देवदत्त पडिक्कल का नाम भी शामिल है. पडिक्कल पर्थ टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन उसके बाद टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. इसके अलावा अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी फॉर्म में नजर आए थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के वापस आने के बाद टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. 

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
7/7

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.