रोहित शर्मा-यशस्वी और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी चोटिल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक लग रहे झटके
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया मेलबर्न में जमकर अभ्यास कर रही है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए. टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया मेलबर्न में जमकर अभ्यास कर रही है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए. टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.
मेलबर्न में टीम इंडिया के पहले नेट्स सेशन के दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल चोटिल हो गए थे. उनके दाएं हाथ पर गेंद लगी थी. जिसके बाद फिजियों ने उनकी जांच की. वो काफी दर्द में नजर आए थे.
पहले नेट्स सेशन में ही केएल राहुल के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को भी चोट लगी थी. अंगुली पर गेंद लगने के बाद उन्हें दर्द में देखा गया था.उन्हें भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी.
दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंदों का सामना करते हुए उनके बाएं घुटने में चोट लग गई. वो पुल शॉट खेलना चाहते थे, मगर चूक गए और गेंद पैड के फ्लैप से टकराकर उनके घुटने पर लगी. जिसके बाद वो नेट्स से बाहर चल लगे. हालांकि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उन्होंने बताया कि उनका घुटना ठीक है.
रोहित के घुटने पर चोट लगने के कुछ ही मिनट बाद आकाशदीप भी चोटिल हो गए. बल्लेबाजी करते समय उनके हाथ पर चोट लगी थी. हालांकि बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
शुभमन गिल मंगलावार को नेट्स सेशन में चोटिल हो गए. बैटिंग प्रैक्टिस करते वक्त मोहम्मद सिराज की गेंद उनके दाएं हाथ के अंगूठे पर लगी. जिसके बाद वो काफी दर्द में नजर आए. इसके बावजूद वो नेट्स से बाहर नहीं गए और प्रैक्टिस करते रहे.
टीम इंडिया को मेलबर्न में शुरुआती दो नेट्स सेशन में इस्तेमाल की हुई पिच मिली थी. मंगलवार को टीम को फ्रेश पिच मिली.