रोहित शर्मा का खतरे में करियर! पिछली 14 टेस्ट पारियों में जड़ सके सिर्फ एक फिफ्टी, कमिंस ने शिकार करके रचा इतिहास
IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का शिकार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया और वह घटिया शॉट खेलकर आसान कैच दे बैठे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बैटिंग ऑर्डर बदला लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली और वह सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने.

रोहित शर्मा का शिकार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया और वह घटिया शॉट खेलकर आसान कैच दे बैठे. रोहित पुल शॉट मारना चाहते थे लेकिन बीच में उन्होंने अपना बल्ला रोक लिया और गेंद हवा में गई. जिससे रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन ही बना सके और मिडिल ऑर्डर के बाद ओपनिंग में आकर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के सामने शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद पिछली 14 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 रन की ही पारियां निकल सकी हैं. यानी वह सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर कर सके हैं,. जबकि 11 के औसत से उनके बल्ले से सिर्फ 155 रन आए हैं.

रोहित शर्मा का जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शिकार किया तो उनके नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड जुड़ गया. कमिंस अब रोहित को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इतनी ही बार कगिसो रबाडा भी उनको आउट कर चुके हैं. जबकि सबसे ज्यादा 9 बार नाथन लॉयन ने उनका शिकार किया है.

रोहित का विकेट हासिल करते ही कमिंस ने मेलबर्न के मैदान में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया के दो मैदानों (ब्रिसबेन, मेलबर्न) में 50 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा की बैटिंग के बारे में सिर्फ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में बात करें तो उनका औसत सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम है. रोहित के नाम 5.50 का औसत है जबकि इससे अधिक नाथन लायन के नाम छह का औसत है.

रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके को देखकर इंग्लैंड के माइकल वॉन ने कहा कि वो अब स्पीड और बाउंस से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. जबकि मार्क वॉ ने कहा कि उनके पास सिर्फ तीन पारी और बची है, उसमे रन नहीं बनाए तो उनका करियर खतरे में भी पड़ सकता है.