सैम कोंस्टस ने बांग्लादेशी नेट बॉलर की मदद से भारत के खिलाफ काटा बवाल, जानिए कौन है यह छुपा रुस्तम?

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्‍टस ने टीम इंडिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही पारी में उन्‍होंने 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेली.

किरण सिंह

किरण सिंह

सैम कोंस्‍टस
1/7

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्‍टस ने टीम इंडिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही पारी में उन्‍होंने 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेली.

कोंस्‍टस
2/7

इतना ही नहीं, 19 साल के कोंस्‍टस ने अपनी पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छक्‍का मारा था. करीब चार साल बाद किसी बल्‍लेबाज ने बुमराह को छक्‍का मारा है. वर्ल्‍ड क्रिकेट में  कोंस्‍टस की काफी चर्चा है. 

कोंस्‍टस
3/7

कोंस्‍टस ने अपनी पहली ही पारी में बवाल काट दिया. उनके पीछे  बांग्‍लादेशी नेट बॉलर का बहुत बड़ा हाथ है, जो उनके पर्सनल बैटिंग कोच भी है. बांग्‍लादेश के तहमीद इस्लाम कोंस्‍टस को उनके स्‍कूल के दिनों से  कोचिंग दे रहे हैं. 

तहमीद इस्लाम
4/7

तहमीद इस्लाम की क्रिकेट का सफर बांग्‍लादेश में शुरू हुआ था, जहां वह 2017 में प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब से जुड़े थे, हालांकि उन्होंने उस सीजन में कोई मैच नहीं खेला था.

 तहमीद इस्लाम
5/7

 इसके बाद उनके करियर ने इंटरनेशनल  स्तर पर एक नया मोड़ लिया और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी खेले.वो सिडनी क्रिकेट चैंपियनशिप में वेस्टर्न सबअर्ब्स और इंग्लैंड में एसेक्स और यॉर्कशर के लिए खेले. 

तहमीद
6/7

तहमीद ने 2015 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में  तत्कालीन कोच चंडिका हथुरुसिंघा के नेतृत्व में बांग्लादेश के लिए नेट पर गेंदबाजी भी की थी, जिन्होंने उन्हें ढाका प्रीमियर लीग में मौके तलाशने के लिए प्रेरित किया था. 

तहमीद
7/7

तहमीद के खेल करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, मगर कोच के तौर पर उनकी ख्याति लगातार बढ़ती गई.उन्होंने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन के साथ मिलकर काम किया है.