सैम कोंस्टस की बल्लेबाजी से हिल गया वर्ल्ड क्रिकेट, जानें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कहा
सैम कोंस्टस ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया. इस बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक ठोका और भारतीय गेंदबाजों का मजाक बना दिया.
भारत के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टस ने धमाकेदार डेब्यू किया और सभी को हिलाकर रख दिया.
सैम कोंस्टस ने टीम इंडिया के गेंदबाजों का मजाक बना दिया और अपने पहले टेस्ट में 65 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. ऐसे में दिग्गज क्रिकेटरों ने कोंस्टस पर अपनी राय दी है.
जस्टिन लैंगर ने कहा कि उसे बुमराह को मारने का लाइसेंस मिल चुका था. ये काफी मुश्किल था. लेकिन उस बच्चे ने कड़ा कदम उठाया और कमाल कर दिया. बड़े खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं.
पार्थिव पटेल ने कहा कि उसने पहले 2-3 ओवर देखें और इसके बाद उसने अपनी सोच बदल ली. उसने सीधा कहा कि जसप्रीत बुमराह तुम्हारा मेन गेंदबाज है और मैं इसे ही अटैक करूंगा.
रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैच की शुरुआत में किसी ने बुमराह के साथ ऐसा किया होगा. उसने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. उसने एमसीसी के कोचिंग मैन्युअल को फाड़ दिया. उसकी बैटिंग देख मेरे आइडिया खत्म हो गए.
दिनेश कार्तिक ने कहा कि सैम कोंस्टस मॉडर्न प्लेबुक के हैं. उन्हें शुरुआत में मात मिली लेकिन बाद में उन्होंने अटैक करना शुरू कर दिया. आप इस तरह के शॉट्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में देखते हैं
इरफान पठान ने कहा कि मैंने जो भी देखा वो निडर था. वो बेवकूफ वाली हरकत करने की लाइन पर था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को यही चाहिए था. वो एक ऐसा बल्लेबाज लाना चाहते थे जो बुमराह को अलग तरीके से खेले.