टीम इंडिया का बेड़ा गर्क करने वाल स्कॉट बोलैंड IPL में इन खिलाड़ियों को दे चुके हैं टक्कर, भारतीय भी शामिल
स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी की और खूब विकेट लिए. वहीं बोलैंड ने आईपीएल में सिर्फ एक सीजन खेला है.

ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलैंड ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया. बोलैंड ने 6 पारी में 13.19 की औसत के साथ कुल 21 विकेट लिए.

बेहद कम लोगों को पता है कि स्कॉट बोलैंड ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया है. साल 2016 सीजन में वो राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. बोलैंड ने इस दौरान दो मैच खेले और दो विकेट लिए. इस दौरान उनकी औसत 27 थी और इकॉनमी 7.71 थी.

बोलैंड ने दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईपीएल में वो खिलाड़ियों को टक्कर दे चुके हैं. इसमें भारतीय भी शामिल हैं. इसमें सबसे पहला नाम धोनी है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ भी स्कॉट बोलैंड खेल चुके हैं. बोलैंड ने साल 2016 में धोनी की कप्तानी में खेला था. धोनी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के कप्तान थे. बोलैंड ने धोनी की कप्तानी में ही डेब्यू किया था और पहला विकेट लिया था.

बोलैंड साल 2016 सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे. इस दौरान टीम का मुकाबला दिल्ली के खिलाफ था और भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इस टीम का हिस्सा थे.

उस्मान ख्वाजा भी स्कॉट बोलैंड के साथ आईपीएल 2016 में खेल चुके हैं. ख्वाजा दिल्ली के लिए खेलते थे. ये दोनों खिलाड़ी बीजीटी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे जिसमें टीम को जीत मिली.

आर अश्विन ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. ऐसे में अश्विन और बोलैंड भी आईपीएल में एक दूसरे संग ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. ये किस्सा साल 2016 का है.

फाफ डुप्लेसी के साथ भी स्कॉट बोलैंड खेल चुके हैं. डुप्लेसी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते थे. डुप्लेसी ने उस साल सिर्फ 6 मैच खेले थे.