IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले भारत के इन खिलाड़ियों का वहीं पर खत्म हो गया करियर, दो क्रिकेटर तो जीत दिलाकर भी हो गए बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट खेल चुकी है और मेलबर्न में चौथा टेस्ट समाप्ति की तरफ है. इस दौरे पर भारत ने हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कराया.

मयंक अग्रवाल ने 2018 में मेलबर्न टेस्ट से भारत के लिए डेब्यू किया था. कर्नाटक से आने वाला यह बल्लेबाज आखिरी बार 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 21 टेस्ट खेले और इनमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. चार शतक और छह अर्धशतक उन्होंने बनाए.

टी नटराजन को 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्हें संयोग से डेब्यू करने का मौका मिला था. उस दौरे पर कई स्थायी और बड़े गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो गए थे. ऐसे में उन्हें खिलाया गया. वे ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले और उन्होंने तीन विकेट लिए थे. इसके बाद से वे भारतीय टीम से बाहर हो गए.

नवदीप सैनी ने 2021 में सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वे ब्रिस्बेन में ही टेस्ट खेल सके और आगे भारत के लिए लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट नहीं खेल सके. दो टेस्ट में उन्होंने चार विकेट निकाले थे. वे वर्तमान दौरे पर बतौर रिजर्व भारतीय टीम के साथ हैं लेकिन खेल नहीं पाए. अब बहुत मुश्किल है कि वे आगे भारत के लिए टेस्ट खेल पाएं.

हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था. इनमें से हर्षित अब बाहर हो चुके हैं जबकि नीतीश खेल रहे हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया और एक तरह से आगे भी भारत के लिए टेस्ट खेलते रहने का रास्ता साफ किया. वहीं हर्षित एडिलेड टेस्ट के बाहर हो गए. हालांकि वे आगे खेल सकते हैं.

भारत के वर्तमान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन ने भी इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद यह घोषणा की. अश्विन को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने का भरोसा नहीं था. इस वजह से उन्होंने संन्यास लिया.

भारतीय टीम जब 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तब पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर को जोर का झटका लगा था. वे एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसके बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर ही चल रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट खेल चुकी है और मेलबर्न में चौथा टेस्ट समाप्ति की तरफ है. इस दौरे पर भारत ने हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कराया. इनमें से हर्षित दो ही टेस्ट खेल पाए जबकि नीतीश पैर जमा चुके हैं. लेकिन पिछले दो दौरों पर जिन भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया उनके हाल खराब रहे हैं.