World Cup 2023 में जिसे भारतीय पुलिस ने किया गिरफ्तार, उसी ने मेलबर्न के मैदान में कोहली के कंधे पर रखा हाथ, जानिए कौन है ये शख्स?
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और उसका कनेक्शन वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से निकलकर सामने आया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं. मेलबर्न के मैदान में कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और उनके पास पहुंच गया.
मेलबर्न के मैदान में सिक्योरिटी गार्ड और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चकमा देते हुए ये फैन विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके कंधे पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
मेलबर्न के मैदान में लाइव मैच के दौरान आने वाले इस फैन ने युक्रेन के झंडे वाली तस्वीर पहन रखी थी. जिस पर 'FREE' लिखा हुआ था. रूस और युक्रेन के बीच काफी समय से जंग चल रही है, ऐसे में ये फैन कोहली से मिलने के दौरान युक्रेन की आजादी को लेकर समर्थन करता नजर आया.
अब मेलबर्न के मैदान में आने वाले इस फैन की पहचान उसी शख्स से मिलती नजर आ रही है. जिसे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद के मैदान में विराट कोहली से मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में तस्वीरों के मुताबिक़ माना जा रहा है कि यही शख्स था. जिसने मैदान के बीच आकर सुरक्षा घेरा तोड़ा और विराट कोहली से सीधा जाकर मिला था. इस दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे. तब ये फैन फिलिस्तीन के समर्थन की टी-शर्ट पहने नजर आया था.
मेलबर्न के मैदान में विराट कोहली से जब ये फैन मिलने आया तो इसने तस्वीर क्लिक करवाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा गार्ड भागते हुए मैदान में आए और इस शख्स को लेकर बाहर चले गए.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो मेलबर्न के मैदान में पहले दिन सैम कोंस्टस से पंगा लेने के चलते उनको आईसीसी ने सजा के रूप मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया, जबकि एक डिमेरिट अंक भी दिया था.