R Ashwin Replacements: वाशिंगटन सुंदर ही नहीं ये खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया में अश्विन के उत्तराधिकारी! 26 साल का धुरंधर कर सकता है सबको हैरान
रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दी. ऐसे में टीम इंडिया को अब नया ऑफ स्पिनर ढूंढ़ना होगा जो अश्विन की जगह लेगा.
रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 106 टेस्ट खेले और 537 विकेट लिए. अश्विन का आखिरी टेस्ट एडिलेड में रहा.
भारतीय टीम मैनेजमेंट को अब टेस्ट स्क्वॉड में आर अश्विन की जगह भरनी होगी. अश्विन के रहते ऑफ स्पिन डिपार्टमेंट में भारत को चिंता नहीं थी. अब कौनसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह भर सकते हैं.
वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टेस्ट टीम में अश्विन की जगह लेने में सबसे आगे हैं. उन्हें हाल ही में पर्थ में दिग्गज पर वरीयता मिली थी. सुंदर को न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में टीम इंडिया में शामिल किया गया था.
वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुछ गलत नहीं किया है. लेकिन चोटों की वजह से उनका दावा कमजोर पड़ता दिखता है. ऐसे में उन्हें काफी मेहनत करनी होगी.
मुंबई के लिए खेलने वाले तनुष कोटियन भी अश्विन की जगह भर सकते हैं. इस 26 साल के बॉलर ने अभी तक कमाल किया है और मुंबई के अहम खिलाड़ी हैं.
तनुष कोटियन ने 33 फर्स्ट क्लास मैच में 101 विकेट लिए हैं और 1525 रन बनाए. उनके नाम दो शतक इस फॉर्मेट में है. वे हाल ही में इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे.
सुंदर और तनुष कोटियन के अलावा उभरते ऑफ स्पिनर्स में अनमोलजीत सिंह और हिमांशु सिंह की बात होती है. अनमोल को हरभजन ने सराहा था तो हिमांशु का एक्शन अश्विन से काफी मिलता है.