वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर

वाशिंगटन सुंदर को जब जब टीम इंडिया में मौका मिला है उन्होंने कमाल किया है. सुंदर लगातर टीम के लिए रन और विकेट लेते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में परमानेंट कर देना चाहिए.

SportsTak

SportsTak

washington sundar
1/7

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने महफिल लूटी लेकिन सुंदर भी सुर्खियों में रहे जब उन्होंने 162 गेंदों पर 50 रन ठोके और रेड्डी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की.

washington sundar
2/7

सुंदर एक ऑलराउंडर हैं और लगातार प्रदर्शन करते हैं. सुंदर को जब जब मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है. ऐसे में हम आपके लिए वो वजहें लेकर आए हैं कि आखिर सुंदर को क्यों टेस्ट में परमानेंट कर देना चाहिए.

washington sundar
3/7

सुंदर ने जनवरी 2021 में डेब्यू किया था. अब तक वो भारत के लिए 8 टेस्ट खेल चुके हैं. पिछले कुछ सालों वो लगातार टीम से अंदर बाहर होते आए हैं.
 

washington sundar
4/7

सुंदर ने टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट लिए थे और अर्धशतक ठोका था. अगले टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन ठोके थे. इसके बाद इसी सीरीज में उन्होंने 96 रन मारे थे.

washington sundar
5/7

पहले टेस्ट के बाद साल 2024 में उन्हें मौका मिला और फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 विकेट लिए. इसी सीरीज के अगले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए.

washington sundar
6/7

सुंदर निचले क्रम में भी टीम के लिए हमेशा काम आते हैं. मेलबर्न के मैदान पर वो उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में फंसी थी. लेकिन इस बल्लेबाज ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर टीम को आगे पहुंचा दिया. 

washington sundar
7/7

अश्विन रिटायर हो चुके हैं ऐसे में सुंदर ऑलराउंडर हैं. बल्ले के साथ गेंद से भी वो कमाल कर सकते हैं, खासकर घरेलू कंडीशन में. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घर पर खेली गई सीरीज में सुंदर ने धमाका किया था.