टीम इंडिया गाबा के मैदान पर संघर्ष कर रही है और हार की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया अगर ये टेस्ट मैच गंवाती है तो टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगा. भारत के लिए ये मैच जीतना मुश्किल है. अगर टीम के लिए कुछ उम्मीद बची है तो वो ड्रॉ है. अगर चौथे दिन गाबा टेस्ट में बारिश आती है तो भारत को फायदा पहुंच सकता है क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया की स्थिति काफी खराब है. टीम बैकफुट पर है और 51 रन पर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए हैं.
मैच में अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है और दोनों ही टीमें WTC फाइनल खेलने के लिए बेताब हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 295 रन की लीड है और वो टीम को जल्दी आउट कर फॉलोऑन के लिए मजबूर कर सकती है. भारत ने अब तक इस सीरीज में सिर्फ एक बार ही 200 का आंकड़ा पार किया है.
भारत के दिमाग में साल 2021 गाबा और ईडन गार्डन्स 2001 होगा. दोनों ही समय टीम इंडिया मैच में पीछे थी लेकिन बल्लेबाजों ने कमाल दिखा भारत को जीत दिला दी. हालांकि 13 साल पहले कुछ ऐसा भी हुआ था जिससे भारत को डर लग रहा होगा. आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने फॉलोऑन लिया था और एक पारी से हार मिली थी. भारत को यहां सीरीज में 4-0 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट क्रिकेट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत ने अब तक कुल 33 मैचों में फॉलोऑन लिया है. पहली बार साल 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ हुआ था. इसके बाद मार्च 2001 में भी ऐसा ही होने वाला था लेकिन भारत ने धांसू वापसी की और 171 रन से जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम ने फॉलोऑन लिया था और मैच जीता था.
फॉलोऑन लेने के बाद भारत अब तक 8 बार ड्रॉ करा चुका है. जबकि 24 टेस्ट में टीम को हार मिली है. 21वीं सदी में भारत ने 7 मैचों में फॉलोऑन लिया है जिसमें उसे एक में जीत, दो ड्रॉ और 4 टेस्ट में हार मिली है.
ये भी पढ़ें: