टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं. वो पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान केएल राहुल को भी चोट लगी लेकिन बाद में वो नेट्स में उतरे जिससे ये साफ हो गया कि वो पूरी तरह फिट हैं और पर्थ टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. राहुल को बैटिंग के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लग गई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और फिर मेडिकल टीम उनकगी जांच करने लगी. राहुल इसके बाद तो कीज पर नहीं लौटे लेकिन अगले दिन उन्होंने खूब बैटिंग की.
राहुल ने रविवार को ट्रेनिंग की और तकरीबन 3 घंटे नेट्स में पसीन बहाए. दो दिनों वाले प्रैक्टिस मैच के बाद रविवार को पूरी टीम ने नेट्स में अभ्यास किया. इंडिया और इंडिया ए के बीच मुकाबला था जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस की.
पूरी तरह फिट नजर आए राहुल
राहुल तब नेट्स में आए. नेट्स में बैटिंग के दौरान उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगा कि उन्हें कोई दिक्कत है. वो बेहद आसानी से बैटिंग कर रहे थे. प्रैक्टिस मैच में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी. राहुल का फिट होना टीम के लिए राहत की बात है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि वो पर्थ टेस्ट में एंट्री करेंगे या नहीं. रोहित हाल ही में पिता बने हैं.
गिल की बात करें तो गिल ने प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे. लेकिन अब जब वो पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे तो टीम को हर हाल में कोई नया ओपनर ढूंढना होगा जिसमें देवदत्त पडिक्कल, अभिन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन का नाम आगे आ रहा है.
कोहली और पंत ने नहीं किया नेट्स
बता दें कि कोहली ने पहली पारी में 15 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 30 रन बनाए. हालांकि शॉर्ट पिच गेंदों पर उन्हें संघर्ष करते देखा गया. लेकिन कोहली और पंत ने रविवार को नेट्स में अभ्यास नहीं किया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने खूब अभ्यास किया और रविवार को भी नेट्स में गेंदबाजी की.
बता दें कि तीन दिन के अभ्यास के बाद टीम इंडिया ने अपनी प्रैक्टिस पूरी कर ली है. टीम अब पर्थ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जहां 22 नवंबर से मैच होना है.
ये भी पढ़ें: