IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 445 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की पहली पारी 260 पर सिमट गई. अब गाबा के मैदान में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने दो बड़ी चुनौती खड़ी है. पहला ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द मैदान में आकर बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया को फिर से बैटिंग के लिए बुलाना चाहेगी. दूसरा पांचवें दिन होने वाली बारिश के बीच वो आईसीसी के एक और अनोखे नियम का इस्तेमाल कर सकती है.
92 गेंदों का क्या है नियम ?
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर चाहे तो एमसीसी के 15.2 नियम का इस्तेमाल कर सकती है. इस नियम के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 185 रनों की पर्याप्त बढ़त है और वह 15.2 नियम के चलते अपनी दूसरी पारी खेले बिना भारत को बल्लेबाजी के लिए बुला सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को फिर भारत के सभी 10 विकेट चटकाने होंगे. तभी ऑस्ट्रेलिया की जीत संभव हो सकती है. अन्यथा गाबा टेस्ट मैच काफी हद तक बराबरी की तरफ बढ़ चुका है.
वहीं गाबा टेस्ट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (152), स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की मदद से पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 78.5 ओवरों में 260 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: