IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. आश्विन जहां संन्यास लेकर घर वापसी कर चुके हैं. उनकी जगह मुंबई के युवा स्पिनर तनुष कोटियान को शामिल किया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. जिसके चलते मैच से ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की Playing XI भी सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दो बड़े बदलाव किये हैं. जिसमें 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास मेलबर्न के मैदान में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.
ट्रेविस हेड हुए फिट
भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को हल्का सा निगल हो गया था. लेकिन उन्होंने तभी कह दिया था कि वह मेलबर्न टेस्ट मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. ट्रेविस हेड पर अब बड़ी अपडेट आई है और वह फिट होकर ऑस्ट्रेलिया की Playing XI में शामिल हो गए हैं. जबकि गाबा टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को जगह दी गई है.
सैम कोन्सटास का डेब्यू हुआ पक्का
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट मैच के बाद अपने युवा सलामी बल्लेबाज 25 साल के नाथन मैक्स्वीने को बाहर कर दिया। नाथन को सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलने का मौका मिला और इसके बाद उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जबकि नाथन की जगह 19 साल के अन्य ओपनर सैम कोन्सटास को टीम में शामिल किया गया है. सैम कोन्सटास ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ पिंक बॉल अभ्यास मैच में शतक भी जड़ा था. अब देखना होगा कि
मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लाॉयन, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें: