Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैदान छोड़ते बुमराह और आकाश दीप

Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच ने बड़ा बयान दिया है

डेनियल विटोरी ने कहा कि अब मैच उनके हाथों से निकल चुका है

विटोरी ने कहा कि दिन खराब होने से ये सबकुछ हुआ

ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया है. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोशिश में थी कि भारत को फॉलोऑन मिले लेकिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की बैटिंग ने टीम इंडिया की लाज बचा ली. ऐसे में गौतम गंभीर ने राहत की सांस ली क्योंकि अब ये टेस्ट ड्ऱॉ की तरफ बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 विकेट गिरा दिए थे तभी बुमराह और आकाश दीप के बीच 39 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के प्लान पर पानी फेर दिया. 

गाबा वही मैदान है जिसपर टीम इंडिया ने साल 2021 में टेस्ट जीता था. ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर रोमांचक देखने को मिला. 23 सालों में पहली बार भारत फॉलोऑन लेने से बच गया. इस तरह चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 9 विकेट गंवा कुल 252 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 193 रन पीछे है.

बुमराह और आकाश ने कंगारुओं की मेहनत पर फेरा पानी

बुमराह ने 27 गेंदों पर 10 रन और डेब्यूटेंट आकाश दीप ने 31 गेंद पर 21 रन ठोके. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरी पारी में बैटिंग करनी होगी. पैट कमिंस एंड कंपनी को अब 5वें दिन तेजी से रन बना भारत के विकेट चटकाने होंगे जिससे वो जीत हासिल कर सकें. लेकिन ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विटोरी ने कहा कि, मुझे लगता है कि मैच में हम तब तक आगे था जब तक भारत ने फॉलोऑन नहीं लिया था. हम फाइनल विकेट लेना चाहते थे. जडेजा के आउट होने के बाद हमें उम्मीद थी कि हम आखिरी विकेट ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

विटोरी ने आगे कहा कि दिन में मौसम के चलते काफी रुकावट देखने को मिली. और ऐसे में हमारा काफी समय बर्बाद हुआ. इसी के चलते हमें आगे और मुश्किलें देखने को मिलीं. बता दें कि दिन के आखिर में आकाश दीप ने फैंस का पूरा मनोरंजन किया. आकाश ने छक्का ठोका लेकिन तभी अंपायर ने खराब रोशनी के चलते दिन का अंत कर दिया. इस छक्के को देखने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा.  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की और 80 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. बता दें कि बुमराह और सिराज के बीच साल 2022 के बाद ये आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: फॉलोऑन के लिए 32 रन और 1 विकेट बाकी... केएल राहुल ने बताया बुमराह-आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से मिले कौनसे मैसेज से टीम इंडिया को बचाया

'केएल राहुल की तरह...', गाबा टेस्‍ट के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी की हरकत का Video वायरल, नितीश कुमार रेड्डी को क्रीज पर किया परेशान