बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस सीरीज में अब तक काफी विवाद भी देखने को मिले हैं. खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर तो दे ही रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी भारतीय खिलाड़ियों से चिढ़ी हुई है. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को उनके बच्चों का वीडियो निकालने के लिए झाड़ लगाई. वहीं बाद में रवींद्र जडेजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा कि वो सिर्फ हिंदी में बात करेंगे. ऐसे में चौथे टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है और उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
बुमराह के एक्शन पर पहले ही सवाल उठ जाने चाहिए थे
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने अब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टारगेट किया है. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई प्रेजेंटर इयान मॉरिस ने बुमराह के एक्शन पर सवाल उठाए हैं और एक्स पर पोस्ट भी किया है. मॉरिस ने यहां ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बुमराह के एक्शन पर और सवाल उठाने चाहिए.
मॉरिस ने एक्स पर कहा कि, क्यों कोई भी बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल नहीं उठा रहा है. क्या ये सही नहीं है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो थ्रो कर रहे हैं. लेकिन उनका जो हाथ है उसपर चर्चा होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने एक चैनल का जिक्र किया और कहा कि कुछ सालों पहले ही इसपर सवाल उठ जाने चाहिए थे.
मॉरिस ने आगे कहा कि, अब मैंने ये कहा है तो लोग जरूर मेरी गर्दन पकड़ेंगे लेकिन मैं चाहता हूं कि वो पढ़ें कि मैंने क्या लिखा है. वो थ्रो नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके एक्शन में दिक्कत है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुमराह के एक्शन पर सवाल उठाए हैं. पहले टेस्ट में फैंस ने उनपर चकिंग का आरोप लगाया था. लेकिन वो अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जिता गए.
बता दें कि बुमराह इकलौते ऐसे भारतीय पेसर हैं जो बीजीटी सीरीज में छाए हुए हैं. बुमराह फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 10.90 की औसत के साथ कुल 21 विकेट लिए. उनके नाम दो बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा-यशस्वी और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी चोटिल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक लग रहे झटके