IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट मैच के लिए अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए संन्यास ले चुके धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह युवा खिलाड़ी नाथन मैक्स्वीने को जगह मिली है. जिन्होंने हाल ही में इंडिया-ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वह पर्थ टेस्ट मैच में भारत के सामने ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने किन बल्लेबाजों को दिया मौका ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच के लिए ही ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया है. जिसमें बल्लेबाजी में प्रमुख रूप से स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन और नाथन मैक्स्वीने शामिल हैं. जबकि दो विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस को भी जगह दी है.
कैसी होगी तेज गेंदबाजी ?
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क , जोश हेजलवुड की तिकड़ी पर होगा. इनके साथ चौथे तेज गेंदबाज के रूप में स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं. स्पिनर के रूप में सिर्फ नाथन लायन ही जगह बना सके हैं. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी शामिल हैं.
इन 2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
पर्थ टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो नए खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं. जिसमें डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करने जहां नाथन मैक्स्वीने नजर आ सकते हैं. वहीं उनका टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ होगा. इसके अलावा एलेक्स कैरे की जगह अगर जोश इंग्लिस को खेलने का मौका मितला है तो वह भी पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हजार से अधिक रन घरेलू क्रिकेट में बनाकर अब डेब्यू करने को बेताब हैं.
22 नवंबर को पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम :- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीने, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें