Melbourne Test: भाड़ में गया....विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने 5वें दिन से ठीक पहले दिया बड़ा बयान

Melbourne Test: भाड़ में गया....विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने 5वें दिन से ठीक पहले दिया बड़ा बयान
मैदान पर जाते हुए विराट कोहली

Highlights:

रवि शास्त्री ने विराट को अहम टिप्स दिए हैं

शास्त्री ने कहा कि लोगों को भाड़ में जाने दो और खुद पर फोकस करो

शास्त्री ने कहा कि विराट को पहली पारी की तरह खेलना चाहिए

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोहली से साफ कहा है कि वो 5वें दिन बल्लेबाजी में जाने से पहले सबकुछ भूल जाएं और खुलकर बल्लेबाजी करें. विराट फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं. शास्त्री ने कोहली को लेकर कहा कि भाड़ में गए वो लोग जो उनकी बल्लेबाजी को लेकर राय देते हैं. बता दें कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 86 गेंदों का सामना किया था और 36 रन ठोके थे. पूरी सीरीज की तुलना में वो इस मैच में काफी ज्यादा कंट्रोल में लग रहे थे. ऑफ स्टम्प की गेंदों को पूरी तरह छोड़ रहे थे. लेकिन इस बीच एक गेंद ने उनका काम खराब कर दिया और वो आउट हो गए. 

विराट कोहली और जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच सही संपर्क न होने के चलते जायसवाल रन आउट हो गए और अंत में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोहली क्रीज पर बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और ये बल्लेबाज भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गया. 

शास्त्री की विराट को बड़ी राय

ऐसे में रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि, "मेरी सलाह है कि आपको ठीक उसी तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए, जिस तरह आपने पहली पारी में की थी." "बाकी सब भूल जाओ. जो भी लोग कह रहे हैं, वो भूल जाओ, वो भाड़ में गया. आप जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वैसे ही बल्लेबाजी करें. आपका अच्छा समय आएगा. अनुशासन तो अनुशासन है. ऑफ के बाहर की गेंदें छोड़ें, ऑस्ट्रेलिया को अपने शरीर पर गेंदबाजी करने दें, धैर्य रखें, अनुशासन दिखाएं. बहुत सारे रन आएंगे. मैं कह रहा हूं कि अगर विराट कोहली इस दृष्टिकोण को अपनाते हैं तो अगले दो से तीन सालों में ढेरों रन बनाएंगे." 

बता दें कि भारत के सामने टेस्ट जीतने और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने की चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम के स्कोर से 333 रन आगे रहते हुए एक विकेट खो दिया है. एमसीजी पर अंतिम पारी में 332 से अधिक रन का पीछा कभी नहीं किया गया है.  यहां तक ​​कि 100 साल से अधिक पहले ऐसा आखिरी मामला भी नहीं था. जबकि इस सदी में कोई भी टीम 250 से अधिक रन का पीछा करके यहां टेस्ट नहीं जीत पाई है. कोहली का एमसीजी पर शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने पहले यहां 169 (272) और 82 (204) रन बनाए हैं, लेकिन दोनों ही पारियां भारत की पहली पारी में आई थीं. यहां उनका सर्वोच्च दूसरी पारी का स्कोर 54 (99) है, जिसे उन्हें सोमवार को अपनी टीम की मदद के लिए बेहतर करना होगा.

ये भी पढ़ें: 

Melbourne Test: आकाश दीप ने बीच मैच में यशस्वी जायसवाल को दी गाली, लड्डू सा कैच टपकाया, रोहित शर्मा भी हुए गुस्सा, VIDEO