SA vs PAK : साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा और फील्डिंग के दौरान सलामी बल्लेबाज साईम अयूब को चोट के चलते अस्पताल ले जाना पड़ा था. अयूब की चोट पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी की और चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पाकिस्तान को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि अयूब की चोट गंभीर नजर आ रही है और वह अगले माह तक शायद ही रिकवर कर सकेंगे.
साईम अयूब हुए चोटिल
दरअसल, साउथ अफ्रीका के सामने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम पहले दिन फील्डिंग कर रही थी. ऐसे में साउथ अफ्रीका के रेयान ने शानदार शॉट मारा और मोहम्मद अब्बास ने बाउंड्री लाइन पर गेंद पकड़कर उनके पास आने वाले अयूब को दी. सैम अयूब जब गेंद पकड़कर थ्रो करने के लिए मुड़े तो उनके एंकल पर वजन पड़ा और वह मैदान में ही गिर गए.
साईम अयूब पर आई अपडेट
साईम अयूब जब मैदान में गिरे तो दर्द से कराहते नजर आए और उनको बाबर आजम ने सहारा दिया. इसके बाद स्ट्रेचर में लिटाकर अयूब को बाहर ले जाया गया. जिस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट दी है कि सैम का दोपहर में एक्स-रे और एमआरआई टेस्ट किया गया. रिपोर्ट को उपचार और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बारे में उनको सलाह दी गई जबकि लंदन में विशेषज्ञों के पास उनकी रिपोर्ट भेज दी गई है.
साईम अयूब की वापसी पर संकट
वहीं साईम अयूब की बात करें तो साउथ अफ़्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े थे. जबकि वह पाकिस्तान के लिए तीनो फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी का रहे थे और वह तीन फॉर्मेट के प्रमुख खिलाडी बन चुके थे. अब अयूब एंकल इंजरी के चलते साउथ अफ़्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. जबकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए उनकी वापसी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अयूब अगर बाहर रहते हैं तो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-