पर्थ टेस्ट से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल को लगी चोट, टीम इंडिया की सांसें अटकी, 35 मिनट तक...

पर्थ टेस्ट से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल को लगी चोट, टीम इंडिया की सांसें अटकी, 35 मिनट तक...
पर्थ के मैदान में अभ्यास के दौरान यशस्वी जायसवाल

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल को भी लगी चोट

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान से होना है. 22 नवंबर को होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है. रोहित शर्मा जहां इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ नहीं सकेंगे. वहीं शुभमन गिल हाथ में चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले हैं. इसके बाद अब टीम इंडिया के लिए बुरी खबर तब सामने आई. जब भारत के अन्य सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी चोटिल हो गए. 

यशस्वी जायसवाल को लगी चोट 


पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार अभ्यास करने गए तो भारत को बड़ा झटका लगा. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बैक में एक गेंद लगी. इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते देखा गया लेकिन जायसवाल ने फिर भी बल्लेबाजी करना बंद नहीं किया. जायसवाल ने चोट लगने के बावजूद 35 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की. जायसवाल पर स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ उनके लिए भारत ने सावधानी बरती और वह फिट नजर आ रहे हैं. 

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 


वहीं टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल भी नजर नहीं आए और वह चोट के चलते बाहर हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने स्लिप और ध्रुव जुरेल सिली पॉइंट में फील्डिंग का अभ्यास किया. जबकि देवदत्त पडिक्कल भी स्लिप फील्डिंग का अभ्यास करते नजर आए. इससे ये साफ़ संकेत मिल रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह राहुल, जुरेल या फिर पडिक्कल में से कोई दो खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 'वो एक चोर बिल्ली की तरह है', टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने क्यों कहा ऐसा ?

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में बारिश के बीच भी टीम इंडिया ने नहीं छोड़ा अभ्यास, शुभमन गिल रहे गायब, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?