भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग, रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस सीरीज हार ने टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के सपने को भी तोड़ दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस हार को लेकर बीसीसीआई बातचीत कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज कुछ सीनियर खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज हो सकती है.
इन 4 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज आखिरी हो सकती है. रोहित ने हार के बाद कहा कि, फिलहाल मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. काफी जरूरी है कि हम अगली सीरीज पर फोकस करें जो ऑस्ट्रेलिया है. रोहित ने आगे कहा कि, हमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हटकर कुछ और नहीं सोचने वाला हूं. मेरे लिए फिलहाल वही सीरीज जरूरी है. हम उसपर ही पूरा फोकस करेंगे.
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई से कहा कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 10 नवंबर को रवाना होंगे. ऐसे में टीम के पास ज्यादा प्लानिंग या सोचने का मौका नहीं है. ऐसे में अगर टीम इंडिया WTC फाइनल में जगह नहीं बना पाती है तो सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.
गंभीर- अगरकर को करनी होगी प्लानिंग
बता दें कि साल 2011 के बाद भी ऐसा ही हुआ था जब सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई थी और टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई थी. ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा ही प्लान बन सकता है. हालांकि इसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को इस मुद्दे पर बातचीत करनी होगी.
बता दें कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करनी होगी. अगर टीम इस दौरान एक भी मैच गंवाती है तो टीम WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी. भारत अगर इस साइकिल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो अगले साइकिल की शुरुआत अगले साल 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी. ऐसे में सेलेक्शन कमिटी को उन खिलाड़ियों को चुनना होगा जो टीम की नींव तैयार कर सकें.
ये भी पढ़ें: