मिचेल स्टार्क ने आखिरकार उस प्लान का खुलासा कर दिया है जिसके तहत उन्होंने टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर आउट किया. दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. भारत की पहली पारी सिर्फ 180 रन पर ढेर हो गई. इसमें सबसे अहम विकेट जायसवाल का था. स्टार्क को पहला ओवर मिला और उस ओवर की पहली गेंद पर ही इस गेंदबाज ने अपना काम कर दिया.
मेरा प्लान विकेट पर गेंद फेंका था: स्टार्क
इस विकेट का ये नतीजा रहा कि स्टार्क ने भारतीय पारी खत्म करने के बाद अपने खाते में कुल 6 विकेट डाले और 48 रन लुटाए. ऐसे में दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार्क ने उस प्लान का खुलासा किया जिसके तहत उन्होंने जायसवाल को आउट किया. स्टार्क ने कहा कि मैंने स्टम्प्स को टारगेट किया था और गेंद सीधे पैड पर जा लगी.
स्टार्क ने आगे कहा कि फिलहाल मेरा रोल यही है कि मुझे बस स्टम्प्स पर टारगेट करना होता है और शुरुआती विकेट दिलाने होते हैं. आप आज का ही देख लें. मुझे पता है कि इस बैटिंग लाइनअप में शुरुआती विकेट कितने जरूरी है. ऐसे में इस तरह की शुरुआत करना हमेशा सही होता है. ये एक बड़ा टेस्ट मैच है.
स्टार्क ने यहां नाथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन की भी तारीफ की और कहा कि उनके लिए तीसरा सेशन मुश्किल रहा क्योंकि इस दौरान 1 विकेट के अलावा हम और विकेट नहीं देना चाहते थे. इस तरह से दिन का अंत करना शानदार रहता है. काफी बेहतरीन रहा सबहकुछ. तीसरे सेशन में पिंक बॉल से बैटिंग करना मुश्किल था. लेकिन हमने सिर्फ 1 विकेट ही गंवाया. हमारे पास फिर कल मौका होगा और इन दो बल्लेबाजों के लिए और. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 94 रन पीछे हैं और टीम के पास 9 विकेट और हैं.
ये भी पढ़ें: