'अश्विन को हटाने की काफी कोशिश की गई', भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वाशिंगटन सुंदर को...

'अश्विन को हटाने की काफी कोशिश की गई', भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वाशिंगटन सुंदर को...
विराट कोहली संग बात करते आर अश्विन

Highlights:

बद्रीनाथ ने अश्विन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है

बद्रीनाथ ने कहा कि उन्हें साइडलाइन किया गया

बद्रीनाथ ने कहा कि अश्विन से आगे सुंदर को रखा गया था

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने आर अश्विन की रिटायरमेंट के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है. बद्रीनाथ ने कहा कि अश्विन के साथ लोगों ने सही व्यवहार नहीं किया. ड्रेसिंग रूम में भी उनके साथ गलत हुआ. वो तभी रिटायरमेंट का सोचने लगे थे जब वाशिंगटन सुंदर को उनके बदले ज्यादा अहमियत दिया जाने लगा था. ब्रिसबेन के फाइनल दिन बारिश ने मैच का मजा खराब कर दिया. लेकिन अंतिम समय में आर अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. 

बद्रीनाथ ने लगाए कई बड़े आरोप

अश्विन ने जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया कोई भी ये समझ नहीं पाया कि आखिर क्रिकेटर ने ऐसा क्यों किया. अश्विन ने बीच सीरीज में ही ये फैसला लिया जो और ज्यादा चौंकाने वाला था. अश्विन को पहले और तीसरे टेस्ट में बेंच पर रखा गया था और दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिला था. अश्विन ने इस दौरान सिर्फ एक ही विकेट लिया था. स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि, मुझे झटका लगा है. मुझे लगता है कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया. रोहित शर्मा ने कहा था कि वो पर्थ टेस्ट के बाद ही रिटायर होना चाहते थे. अश्विन ने तभी ये फैसला ले लिया था जब सुंदर को उनसे आगे रखा गया था. इससे पता चलता है कि वो खुश नहीं थे.

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि,  तमिलनाडु के क्रिकेटर के लिए ये बड़ी बात है. जो भी हुआ है उसके पीछे कई कारण हैं. दूसरे राज्य के क्रिकेटरों को ज्यादा अच्छा मौका मिलता है. इसके अलावा अश्विन 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने और लेजेंड बने. आपको समझ सकते हैं कि उनपर क्या बीत रही होगी. मुझे पता है कि उन्होंने कई चीजें झेली होंगी. कई बार उन्हें साइड करने की कोशिश की गई. लेकिन हर बार उन्होंने वापसी की और वो भी धांसू तरीके से. 

बता दें कि अश्विन के पिता ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि उन्हें अपमानित किया गया और यही कारण है कि उन्हें अंत में रिटायरमेंट लेनी पड़ी. लेकिन बाद में अश्विन अपने पिता के बचाव में उतरे और कहा कि उन्हें मीडिया की ट्रेनिंग नहीं मिली है इसलिए उन्होंने ऐसी बात की.
 

ये भी पढ़ें: 

मोहम्‍मद शमी पर बड़ी अपडेट, बॉर्डर गावस्‍कर खेलने की उम्‍मीदों को लगा करारा झटका, बंगाल की टीम से हुए बाहर

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल