रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले, जिसमें सिर्फ 31 रन बनाए. खराब बैटिंग और खराब कप्तानी को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. उन्हें संन्यास की सलाह मिलने लगी है. अब भारतीय दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय कप्तान को फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी है. उनका कहना है कि वो अनमोल नगीना है.
स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में सिद्धू ने कहा-
रोहित बस फिटनेस पर करें. वो शानदार खिलाड़ी हैं. वो खरा सोना है. अनमोल से अनमोल रत्न को अपना मोल नहीं पता होता, हमें पता होता है. मैं रोहित शर्मा से आईपीएल में मैदान पर 20 सैकंड मिला हूं.
सिद्धू ने आगे कहा-
हम भारतीय क्रिकेट के दीवाने हैं. हम खेल के दीवाने हैं. वो खिलाड़ी जो आज ऑस्ट्रेलिया के सामने थोड़ा पिछड़ गया, जिसका बुरा वक्त आया है. वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क को तीन छक्के मारे थे. दूसरा बल्लेबाज जब 10 रन पर बैटिंग कर रहा था, रोहित शर्मा उस वक्त 90 रन पर खेल रहे थे. भूल गए. ऐसा नहीं होता है. हम इंसान है. खामियों का पुतला है.
रोहित शर्मा समझदार हैं. उन्हें मेरी बस एक ही सलाह है कि वो फिटनेस पर थोड़ा काम करें, जो विराट कोहली के पास है.वो बस थोड़ी फिटनेस पर काम करें. वो अनमोल नगीना है. बहुत रेयर नगीना है. सब कुछ ठीक हो जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट की बात हो रही है. अब टेस्ट क्रिकेट छह महीने बाद है. छह महीने बाद जब टेस्ट मैच आएंगे, तब क्या दौर होगा, लोग क्या कह रहे होंगे. वो अलग बात है. फिलहाल अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है और फिर चैंपियंस ट्रॉफ, तो इस पर फोकर करें.
भारत के सामने अगली चुनौती
टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट जून में खेली. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी इस महीने इंग्लैंड की टीम पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी.
ये भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल के लिए बुरी खबर, टीम से हुए बाहर, HCA ने बताई गेंदबाज को ना चुनने की वजह