Rohit-Kohli : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उसके स्टार खिलाडी विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में एक शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद फिर से कोहली का बल्ला खामोश हो गया है. जबकि रोहित शर्मा तो एक पारी में सबसे अधिक 10 रन ही बना सके हैं. इस तरह सिडनी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.
गौतम गंभीर ने रोहित-विराट पर क्या कहा ?
रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित टीम इंडिया के तमाम वो खिलाड़ी, जो अभी तक शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उनको लेकर सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं किसी भी व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं और वो सभी जानते हैं कि वो कहां पर स्टैंड करते हैं.
भारत के पास सीरीज बचाने का मौका
टीम इंडिया अभी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत सिडनी में होने वाला अंतिम टेस्ट मैच जीत लेता है तो वह इसे हारने से बच जाएगा, जबकि पिछली दो बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी. अब सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज को बराबर करने के मौके पर गौतम गंभीर ने आगे कहा,
सीरीज बराबर करने के लिए अभी हम अच्छी स्थिति में हैं. हमें सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी बढ़िया नहीं किया है. हालांकि अभी भी सब कुछ हमारे कंट्रोल में है.
रोहित-विराट का खामोश बल्ला
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट की पिछली 15 पारियों से अभी तक सिर्फ एक ही बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बना सके हैं. जबकि इसके अलावा विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद से कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. इस तरह अगर दोनों खिलाडी सिडनी टेस्ट मैच में फॉर्म हासिल करते हैं तो टीम इंडिया सीरीज बचाकर वतन वापसी कर सकती है.
ये भी पढ़ें :-