विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- ड्रेसिंग रूम में बहुत...

विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- ड्रेसिंग रूम में बहुत...
विराट कोहली और गौतम गंभीर

Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित और कोहली का बल्‍ला नहीं चल पाया

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म की लगातार आलोचना हो रही है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में दोनों बुरी तरह से फ्लॉप रहे. ना तो रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में कुल 100 रन बना पाए और ना ही कोहली. दोनों के खराब प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि बाकी के बल्‍लेबाज भी न्‍यूजीलैंड का दबाव नहीं झेल पाए और टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 0-3 से गंवा दी.

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार अपने घर में तीन या उससे ज्‍यादा मैचों की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया. भारत की करारी शिकस्‍त के बाद कोहली और रोहित पर सवाल खड़े होने लगे लगे. उन्‍हें रिटायरमेंट लेने की सलाह मिलने लगी. अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों की फॉर्म पर सवाल खड़े करने वालों को करारा जवाब दिया है. गंभीर का कहना है कि विराट  और रोहित ने काफी उपलब्धि हासिल की है और उनमें खेल को लेकर अभी भी जुनून हैं. उन्‍होंने कहा- 

विराट-रोहित ने बहुत कुछ हासिल किया है. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उनमें अभी भी जुनून है. 

ड्रेसिंग रूम में जीत की भूख अहम

गंभीर का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में जीत की भूख होना अहम है. खासकर तब, जब टीम को पिछली सीरीज में करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. उन्‍होंने कहा- 

ड्रेसिंग रूम में बहुत भूख है, खासकर पिछली सीरीज में जो कुछ हुआ उसके बाद. 


न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो तीन मैचों की छह पारियों में उनके बल्‍ले से कुल 91 रन ही निकले. जिसमें एक फिफ्टी और एक डक है. सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में उन्‍होंने 52 रन बनाए थे. जो इस सीरीज में उनकी सबसे बड़ी पारी भी  रही.  वहीं न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने  तीन मैचों  की छह पारियों में कुल 93 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक डक है. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी  में वो डक हो गए थे. दूसरी पारी में उन्‍होंने 70 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें