टीम इंडिया का एक दल पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है. अब भारतीय कोच गौतम गंभीर ने पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर बड़ा अपडेट दिया है. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को रोहित के सीरीज के ओपनिंग मैच में खेलने पर अपडेट देते हुए बताया कि भारतीय कप्तान को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं है. उनका खेलना या ना खेलना अभी तय नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले गंभीर ने कहा-
अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. हम आपको बता देंगे. उम्मीद है कि वो उपलब्ध होंगे. सीरीज की शुरुआत तक आपको सब कुछ पता चल जाएगा.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ दिन में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बच्चे को जन्म दे सकती हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दो बैच में जाएगी. पहला बैच रवाना हो गया है. जिसमें शुभमन गिल, आकाशदीप, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं. दूसरा बैच 12 नवंबर को रवाना होगा.
कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह?
अगरा रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उसकी जगह कौन लेगा. इसे लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं. अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उस स्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तान करेंगे. उन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तानी दी गई थी. वहीं गौतम गंभीर ने इसकी भी पुष्टि की है कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल में से किसी एक को टीम में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
- सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार के बावजूद इस बात का गर्व, बोले- जिस तरह से हमने...
- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खुल गई पोल, साउथ अफ्रीका के सामने की ऐसी गलती जिसने मैच हरा दिया!
- 426 रन, 463 गेंद, 46 चौके और 12 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले कहर ढा दिया