ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को चौंकाने वाला बयान है. केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा है. वो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आगाज से पहले भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले थे, मगर वो उस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 14 रन ही बना पाए. उनकी खराब फॉर्म की काफी आलोचना हो रही है, मगर इस बीच गंभीर ने राहुल को लेकर जो बयान दिया है, वो काफी हैरान कर देने वाला है.
गंभीर ने पहले तो साफ कर दिया है कि अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. उनका कहना है कि उनके पास विकल्प हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारेंगे. गंभीर से इसके बाद राहुल के रोल को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनके बयान से लग रहा है कि केएल राहुल को लेकर कुछ तो खिचड़ी पक रही है. गंभीर ने राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा-
आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जाएं. वो टॉप पर, नंबर 3 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते है. ऐसा करने के लिए आपको बहुत टैलेंट की जरूरत होती है. कितने खिलाड़ी नंबर 3 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. अगर रोहित उपलब्ध नहीं है तो वो टीम के लिए ये काम कर सकते हैं.
केएल राहुल का प्रदर्शन
गंभीर के बयान से साफ है कि रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका मिल सकता है. राहुल को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मौका मिला था, मगर वो वहां भी फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में तो वो खाता तक नहीं खोल पाए थे, जबकि दूसरी पारी में महज 12 रन बनाए थे. इसके बाद भी गंभीर ने राहुल को बैक किया था.
हालांकि इसके बाद राहुल को सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच में बेंच पर बैठना पड़ा. भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से सीरीज गंवा दी थी. न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद केएल राहुल को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से ठीक पहले भारत ए में शामिल किया, सिससे वो मैच प्रैक्टिस कर सके, मगर राहुल इस मौका का फायदा नहीं उठा पाए.
ये भी पढ़ें
- सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार के बावजूद इस बात का गर्व, बोले- जिस तरह से हमने...
- Border-Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट
- सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार के बावजूद इस बात का गर्व, बोले- जिस तरह से हमने...